Mobile Tariff Hike – अगर आप भी जियो एयरटेल या वोडाफोन आइडिया यूजर हैं और हर महीने मोबाइल रिचार्ज करते हैं तो यह खबर आपके लिए काफी जरूरी है। ऐसा लग रहा है कि अब मोबाइल का इस्तेमाल और भी महंगा होने वाला है क्योंकि देश की तीन बड़ी टेलीकॉम कंपनियां यानी रिलायंस जियो भारती एयरटेल और वीआई फिर से टैरिफ बढ़ाने की तैयारी में हैं।
खबरों के मुताबिक साल 2025 के अंत तक मोबाइल टैरिफ में करीब 10 से 20 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की जा सकती है। इसका मतलब है कि जो प्लान आज आपको 239 रुपये में मिल रहा है वो साल के आखिर तक 260 से 280 रुपये तक का हो सकता है।
क्यों बढ़ेगा मोबाइल टैरिफ
असल में इन टेलीकॉम कंपनियों ने पिछले कुछ सालों में नेटवर्क सुधारने और 5जी सर्विस शुरू करने में भारी भरकम खर्च किया है। अब ये कंपनियां उस खर्च की भरपाई करना चाहती हैं। साथ ही ये भी माना जा रहा है कि अभी टैरिफ दरें उनकी लागत के मुकाबले काफी कम हैं और मुनाफा बहुत सीमित है।
ब्रोकरेज फर्म बर्नस्टीन के अनुसार नवंबर से दिसंबर 2025 के बीच टैरिफ बढ़ाया जा सकता है। यह छह सालों में चौथी बार होगा जब मोबाइल टैरिफ में इतनी बड़ी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
जुलाई 2024 में ही बढ़े थे रिचार्ज प्लान
गौरतलब है कि जुलाई 2024 में ही टेलीकॉम कंपनियों ने करीब 20 से 25 प्रतिशत तक टैरिफ बढ़ा दिए थे। उस समय जियो एयरटेल और वीआई तीनों ने अपने लगभग सभी प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स में बढ़ोतरी की थी।
उसी बढ़ोतरी के बाद बहुत सारे यूजर्स ने छोटे प्लान्स या लंबे समय वाले पैक लेना शुरू कर दिया था लेकिन अब फिर से एक और टैरिफ हाइक की बात हो रही है जिससे लोगों की जेब पर और ज्यादा असर पड़ेगा।
वोडाफोन आइडिया को है सबसे ज्यादा जरूरत
जानकारों का मानना है कि इस समय सबसे ज्यादा जरूरत वोडाफोन आइडिया को है कि वो टैरिफ बढ़ाए। वीआई की वित्तीय हालत ठीक नहीं है। कंपनी 4जी नेटवर्क को अपग्रेड करने और 5जी सर्विस शुरू करने की कोशिश कर रही है लेकिन इसके लिए उसे निवेश की जरूरत है।
अगर वीआई अपने रिचार्ज प्लान्स में बढ़ोतरी नहीं करती तो वो बाकी कंपनियों से और ज्यादा पीछे रह जाएगी। कंपनी के पास इस समय ग्राहक भी तेजी से घट रहे हैं और आय भी बहुत कम हो रही है।
एयरटेल और जियो भी हाइक के मूड में
रिलायंस जियो और भारती एयरटेल भी अपने रेवेन्यू को बढ़ाने की योजना में हैं। दोनों कंपनियों ने पिछले कुछ वर्षों में काफी पैसा नेटवर्क विस्तार और 5जी में लगाया है। अब वो निवेश से फायदा कमाना चाहती हैं और इसके लिए टैरिफ हाइक को सबसे आसान तरीका माना जा रहा है।
विश्लेषकों का कहना है कि 2025 से 2027 के बीच जियो और एयरटेल की आय में 13 से 19 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हो सकती है।
बढ़ते सब्सक्राइबर और मोबाइल यूज
भारत में मोबाइल यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ रही है। 2024 के अंत तक भारत में कुल 114 करोड़ से ज्यादा मोबाइल सब्सक्राइबर हो चुके हैं। इनमें से 29 करोड़ लोग सिर्फ 5जी सर्विस का इस्तेमाल कर रहे हैं जबकि 2023 में यह संख्या सिर्फ 13 करोड़ थी।
इसका मतलब है कि लोग अब ज्यादा डेटा इस्तेमाल कर रहे हैं और बेहतर नेटवर्क की उम्मीद करते हैं जिसके लिए कंपनियों को और निवेश करना पड़ता है।
पिछली बार की तरह फिर होगी बड़ी हाइक
2019, 2021 और 2024 में टेलीकॉम कंपनियों ने टैरिफ में बड़ा इजाफा किया था। खासकर 2024 में कंपनियों ने 25 प्रतिशत तक टैरिफ बढ़ाए थे जो अब तक की सबसे बड़ी बढ़ोतरी मानी जाती है।
इस बार भी नवंबर या दिसंबर 2025 में ऐसी ही एक और हाइक देखने को मिल सकती है। हालांकि अभी तक कंपनियों की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन जानकारों का कहना है कि इसकी तैयारी अंदरखाने पूरी हो चुकी है।
आम यूजर्स पर क्या असर होगा
अगर टैरिफ 10 से 20 प्रतिशत बढ़ते हैं तो इसका सीधा असर आम यूजर्स पर पड़ेगा। खासकर वो लोग जो हर महीने एक तय रिचार्ज कराते हैं उन्हें अपना बजट फिर से सेट करना पड़ेगा।
जिनके घर में एक से ज्यादा मोबाइल यूज हो रहे हैं उनके लिए महीने का खर्चा और बढ़ सकता है। ऐसे में कई लोग छोटे रिचार्ज या सीमित डेटा वाले प्लान की तरफ जा सकते हैं जिससे खर्चा थोड़ा कम हो सके।
क्या कर सकते हैं यूजर्स
अगर आप भी इन कंपनियों के यूजर हैं और इस बढ़ोतरी से बचना चाहते हैं तो आप लंबे समय वाले रिचार्ज पैक अभी ही करवा सकते हैं। इससे आपको मौजूदा रेट्स पर ही प्लान मिल जाएगा और आप कुछ महीनों तक टैरिफ हाइक के असर से बच सकते हैं।
साथ ही आप अपने डेटा यूज और कॉलिंग पैटर्न को भी थोड़ा सीमित कर सकते हैं ताकि अनावश्यक खर्च से बचा जा सके।
मोबाइल टैरिफ हाइक अब लगभग तय मानी जा रही है। अगर नवंबर या दिसंबर 2025 में टैरिफ बढ़ा तो यह चौथी बार होगा जब बीते छह सालों में रिचार्ज दरें इतनी ज्यादा बढ़ेंगी।
जियो एयरटेल और वोडाफोन आइडिया तीनों कंपनियां अपने रेवेन्यू को बढ़ाने और नेटवर्क सुधारने के लिए यह कदम उठा रही हैं लेकिन इसका असर आम आदमी की जेब पर साफ दिखेगा। अभी से सतर्क रहें और अगर संभव हो तो लंबी वैधता वाले प्लान्स का चुनाव करें ताकि आप आने वाली महंगाई से कुछ हद तक बच सकें।