Cibil Score Update – आज के समय में लोन लेना हर किसी की जरूरत बन चुका है चाहे पढ़ाई के लिए हो घर बनाने के लिए हो या फिर किसी इमरजेंसी में पैसों की जरूरत हो लेकिन जब आपका सिबिल स्कोर खराब हो जाता है तो लोन मिलना मुश्किल हो जाता है ऐसे में लोग परेशान हो जाते हैं कि आखिर अब क्या करें
लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि कुछ ऐसे तरीके भी मौजूद हैं जिनसे आप खराब सिबिल स्कोर होने के बावजूद भी आसानी से लोन ले सकते हैं बस आपको सही रास्ता अपनाना होगा और कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा आइए जानते हैं कि खराब सिबिल स्कोर के बाद भी कैसे लोन लिया जा सकता है
एनबीएफसी से लें लोन
अगर आपका सिबिल स्कोर कम है तो सबसे पहला और आसान विकल्प है एनबीएफसी से लोन लेना एनबीएफसी यानी नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनीज बैंक की तरह ही लोन देती हैं लेकिन इनके नियम थोड़े लचीले होते हैं यहां खराब सिबिल स्कोर वाले लोगों को भी लोन मिल सकता है
हालांकि एनबीएफसी से लोन लेने पर ब्याज दर थोड़ी ज्यादा हो सकती है इसलिए लोन लेने से पहले इंटरेस्ट रेट और बाकी शर्तें जरूर चेक कर लें कई एनबीएफसी कंपनियां डिजिटल प्रोसेस के जरिए भी लोन देती हैं जिससे प्रोसेस आसान और तेज हो जाता है
जॉइंट लोन या गारंटर के साथ आवेदन करें
अगर आपका खुद का सिबिल स्कोर खराब है लेकिन आपके किसी रिश्तेदार या दोस्त का स्कोर अच्छा है तो आप जॉइंट लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं या फिर किसी को गारंटर बना सकते हैं जॉइंट लोन में दोनों आवेदकों की इनकम और सिबिल स्कोर को देखा जाता है
अगर को एप्लीकेंट का स्कोर अच्छा है तो आपके लोन अप्रूवल के चांस बढ़ जाते हैं खास बात ये भी है कि अगर को एप्लीकेंट महिला है तो आपको ब्याज दर में अतिरिक्त छूट मिल सकती है जिससे आपकी ईएमआई भी कम हो जाएगी
गोल्ड लोन है सबसे सरल रास्ता
अगर आपके पास सोने के गहने हैं तो आप उन्हें गिरवी रखकर गोल्ड लोन ले सकते हैं गोल्ड लोन सिक्योर्ड कैटेगरी में आता है यानी इसमें बैंक को आपका सोना गारंटी के रूप में मिल जाता है इसीलिए यहां सिबिल स्कोर की ज्यादा अहमियत नहीं होती
गोल्ड लोन में आपको सोने की कीमत का लगभग 75 से 80 प्रतिशत तक लोन मिल जाता है इसके अलावा दस्तावेजी कार्यवाही भी बेहद कम होती है और लोन तुरंत मिल जाता है कई बैंक और फाइनेंस कंपनियां मिनटों में गोल्ड लोन अप्रूव कर देती हैं
एफडी या एलआईसी पॉलिसी पर भी मिल सकता है लोन
अगर आपके पास फिक्स्ड डिपॉजिट है तो उसके बदले भी लोन मिल सकता है बैंक आपकी एफडी के कुछ प्रतिशत तक लोन देते हैं आमतौर पर आपको एफडी का 70 से 90 प्रतिशत तक लोन मिल जाता है इसकी ब्याज दर एफडी दर से थोड़ी ज्यादा होती है लेकिन पर्सनल लोन के मुकाबले काफी कम होती है
इसी तरह अगर आपके पास एलआईसी की कोई पॉलिसी है या फिर आपने पीपीएफ में निवेश किया है तो उसके बदले भी लोन मिल सकता है पीपीएफ अकाउंट अगर कम से कम एक साल पुराना है तो आप वहां से भी आसान शर्तों पर लोन ले सकते हैं
सैलरी एडवांस लोन भी एक विकल्प
अगर आप किसी कंपनी में नौकरी कर रहे हैं और नियमित सैलरी पा रहे हैं तो आप सैलरी एडवांस लोन भी ले सकते हैं कई फाइनेंस कंपनियां या फिर आपके ऑफिस के टाईअप वाले संस्थान आपको सैलरी के तीन गुना तक लोन ऑफर करते हैं
इस लोन को चुकाने के लिए ज्यादा लंबा समय भी नहीं चाहिए आमतौर पर यह लोन एक से तीन साल में चुका दिया जाता है इसकी प्रोसेस भी आसान होती है और ज्यादा डॉक्युमेंटेशन की जरूरत नहीं पड़ती इसे पर्सनल लोन की तरह समझा जा सकता है
इन बातों का रखें खास ध्यान
अगर आपका सिबिल स्कोर खराब है तो लोन लेते समय कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए सबसे पहले जहां से भी लोन लें वहां की शर्तों को अच्छे से पढ़ें ब्याज दर प्रोसेसिंग फीस समय सीमा और पेनल्टी चार्ज जैसी चीजों को जरूर समझें
दूसरी बात यह कि लोन की रकम उतनी ही लें जितनी वास्तव में जरूरत हो क्योंकि ज्यादा लोन लेने पर ईएमआई का बोझ बढ़ सकता है और समय पर किस्त न भर पाने से आपका सिबिल स्कोर और भी खराब हो सकता है
तीसरी और सबसे अहम बात लोन लेने के बाद किस्तों का भुगतान समय पर करते रहें इससे धीरे धीरे आपका सिबिल स्कोर भी सुधरने लगेगा और भविष्य में बेहतर शर्तों पर लोन मिलने के रास्ते खुल जाएंगे
अगर आपका सिबिल स्कोर खराब है तो घबराइए नहीं अब भी आपके पास कई विकल्प हैं बस सही जानकारी और थोड़ी सी समझदारी से आप आसानी से अपनी जरूरत के मुताबिक लोन ले सकते हैं एनबीएफसी जॉइंट लोन गोल्ड लोन एफडी पर लोन या सैलरी एडवांस लोन जैसे विकल्प आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं
ध्यान रहे कि लोन लेते समय सभी शर्तों को अच्छी तरह समझें और समय पर भुगतान करें ताकि भविष्य में आपका सिबिल स्कोर भी सुधरे और आपकी फाइनेंशियल स्थिति भी मजबूत बने
अगर आप चाहें तो मैं इस टॉपिक पर एक आसान चेकलिस्ट भी बना सकता हूं जिसे देखकर आप तुरंत तय कर सकते हैं कि आपके लिए कौन सा तरीका सबसे सही रहेगा क्या आप यह भी चाहते हैं