Gold Rate – अगर आप भी लंबे समय से सोने की कीमतों के बढ़ते जाने से परेशान थे और ज्वेलरी खरीदने या बनवाने का मन बना रहे थे लेकिन महंगे दामों की वजह से रुक गए थे तो अब आपके लिए खुशखबरी है। सोने की कीमतों में एक बार फिर तगड़ी गिरावट देखने को मिली है जिससे आम लोग राहत की सांस ले रहे हैं।
पिछले कुछ हफ्तों से सोने के रेट लगातार ऊपर ही जा रहे थे लेकिन अब जो गिरावट आई है उसने हर किसी को चौंका दिया है। जानकारों के मुताबिक सोने के दामों में करीब तीन हजार रुपये की भारी गिरावट दर्ज की गई है।
MCX पर सोना 3 प्रतिशत तक गिरा
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर सोने के रेट में लगभग तीन प्रतिशत की कमी देखी गई है। 24 कैरेट सोना जो कुछ दिन पहले तक 99000 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच गया था वह अब गिरकर लगभग 96500 रुपये के आसपास आ गया है। ये गिरावट सिर्फ एक दिन में देखने को मिली है जो अपने आप में एक बड़ी खबर है।
कल के मुकाबले आज के रेट में तगड़ा फर्क
बुधवार को सोने के दामों में आई गिरावट से एक दिन पहले यानी मंगलवार को सोना एमसीएक्स पर 99350 रुपये प्रति 10 ग्राम तक चला गया था लेकिन बुधवार को यह गिरकर पहले 97350 रुपये पर आ गया और फिर और गिरकर 95457 रुपये तक पहुंच गया। यह गिरावट करीब 1883 रुपये की है जो आम ग्राहकों के लिए राहत लेकर आई है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी दिखी कमजोरी
भारत के साथ साथ विदेशों में भी सोने के दामों में कमजोरी देखी गई है। इंटरनेशनल मार्केट में स्पॉट गोल्ड की कीमत करीब 2.16 प्रतिशत गिरकर 3333 डॉलर प्रति औंस पर आ गई है। यह गिरावट अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रमों के चलते आई है जिसमें अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक डील के संकेत सबसे बड़ा कारण माने जा रहे हैं।
IBJA ने जारी किए लेटेस्ट दाम
इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन की तरफ से जो ताजा रेट जारी किए गए हैं उसके अनुसार दोपहर 12 बजे तक 99.99 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 95780 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। ये दाम मंगलवार को 99100 रुपये तक चले गए थे यानी दो दिन में करीब 3300 रुपये तक की गिरावट आई है।
सोने की कीमतों में गिरावट के पीछे क्या है वजह
सोने की कीमतें क्यों गिरी हैं इसका जवाब अमेरिका और चीन के बीच हो रही बातचीत में छिपा है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में चीन के साथ व्यापारिक समझौते के संकेत दिए हैं और उम्मीद जताई है कि अगर यह डील होती है तो चीन से आने वाले सामानों पर लगे टैरिफ में कटौती हो सकती है। इसका सीधा असर सोने की कीमतों पर पड़ा है क्योंकि ऐसी स्थितियों में निवेशक सोने से पैसा निकालकर दूसरे साधनों में निवेश करने लगते हैं जिससे कीमतें गिर जाती हैं।
क्या अब सोना और सस्ता होगा या फिर से महंगा हो जाएगा
इस सवाल का जवाब विशेषज्ञ ही दे सकते हैं लेकिन मौजूदा संकेत बता रहे हैं कि अभी थोड़े समय तक सोने की कीमतें नीचे ही बनी रह सकती हैं। अजय केडिया जैसे गोल्ड एक्सपर्ट्स का कहना है कि सोना अभी ओवरबॉट जोन में है यानी इसकी कीमतों में और गिरावट आ सकती है।
लेकिन कुछ इंटरनेशनल फर्म्स का मानना है कि साल के अंत तक सोने की कीमतें फिर से रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच सकती हैं। गोल्डमैन सैक्स का कहना है कि साल के आखिर तक सोना 3700 डॉलर प्रति औंस तक जा सकता है जबकि जेपी मॉर्गन का अनुमान है कि ये रेट 4000 डॉलर प्रति औंस तक भी जा सकते हैं।
तो क्या करें आम लोग ज्वेलरी खरीदें या रुकें
देखा जाए तो अभी का समय सोना खरीदने के लिए अच्छा है क्योंकि कीमतें पिछले कुछ हफ्तों के मुकाबले काफी नीचे आई हैं। यदि आप लंबे समय से शादी या किसी और खास मौके के लिए ज्वेलरी खरीदने की सोच रहे थे तो अभी बढ़िया मौका है।
हालांकि निवेश के नजरिए से भी यह सही वक्त हो सकता है क्योंकि गिरावट के बाद ही लोग खरीदते हैं और बाद में जब कीमतें बढ़ती हैं तो मुनाफा भी ज्यादा होता है। लेकिन अगर आप बहुत जल्द मुनाफा कमाने की सोच रहे हैं तो थोड़ा सतर्क रहिए क्योंकि अगले कुछ दिनों में और गिरावट की संभावना भी बनी हुई है।
सोने की कीमतों में जो भारी गिरावट आई है उसने आम जनता को एक अच्छा मौका दिया है ज्वेलरी खरीदने का। विशेषज्ञों की मानें तो अभी कीमतें थोड़ी और नीचे जा सकती हैं लेकिन लंबे समय में यह फिर से ऊपर जाने की संभावना है। ऐसे में जिनके लिए ज्वेलरी खरीदना जरूरी है वो अभी खरीद सकते हैं और जो निवेश के लिए देख रहे हैं वो थोड़ा इंतजार कर सकते हैं।